कानपुर : माघ मेले से पहले गंगा की निर्मलता में थोड़ा सुधार आया है। पानी में डिसाल्वड आक्सीजन (विघटित ऑक्सीजन) की मात्र बढ़ गई है। यह फर्क केमिकल अपशिष्ट रोकने और नरौरा से पानी छोड़ने की वजह से आया है। गंगा की यथास्थिति बनाए रखने के लिए प्रदूषण विभाग ने कारखानों और इकाइयों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इलाहाबाद में माघ मेला दो जनवरी से आरंभ हो रहा है। इसकी तैयारी को लेकर प्रशासन और प्रदूषण विभाग जुट गया है।
Advertisements