बिरहाना रोड में बुधवार को बंदरों ने चार मंजिला भवन में जमकर उत्पात मचाया। दीवार में लगा टिनशेड गिरा दिया, जिससे छत की पूरी रेलिंग भरभराकर सड़क पर गिर पड़ी। नीचे खड़ीं कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। आसपास से निकल रहे राहगीर बाल-बाल बच गए। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबा किनारे करवाया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
कसेरा भवन की तीसरी मंजिल पर साड़ी कारोबारी भगवानदास गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार शाम 20-25 बंदरों का झुंड मकान की चौथी मंजिल पर आया। इस दौरान बंदरों ने लड़ते हुए रेलिंग की दीवार में लगा टिनशेड गिरा दिया जिसकी वजह से दीवार की रेलिंग और टीनशेड चार मंजिल से मलबे समेत नीचे जा गिरा। जिससे वहां खड़ीं कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि देर शाम तक कार मालिक वापस नहीं आए जिससे पता नहीं चल सका कि कार किसकी है। आसपास के दुकानदारों की सूचना पर फीलखाना पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे को किनारे हटवाया। कारोबारी ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों का काफी आतंक है दरवाजे और खिड़कियां खुली होने पर वह घर के अंदर घुसकर फ्रिज से सामान निकाल ले जाते है और कपड़े फाड़कर सबकुछ तहस-नहस कर देते हैं। गनीमत रही कि कोई हादसे में किसी को चोट नहीं आई वरना उन पर कलंक लग जाता।
शहर के इन मोहल्लों में है बंदरों का आतंक
कल्याणपुर, इंद्रानगर, बिठूर रोड, किदवई नगर के ब्लॉक, वाई ब्लॉक, एचवन ब्लॉक, बी ब्लॉक, साकेत नगर, उस्मानपुर, केशव नगर, गोविंद नगर बाबूपुरवा, जूही, जूही गढ़ा, बर्रा विश्व बैंक आदि।