हरदोई जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को ओपीडी में 1200 मरीजों ने पर्चे बनवाए। मरीजों को पर्चे बनवाने, ओपीडी में जांच कराने, और दवा लेने के लिए काउंटर पर घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा। लापरवाही वाली बात यह दिखी की ओपीडी में देरी से आए डॉक्टर जल्दबाजी में दिखे। वह मरीजों का दूर से ही हाल पूछ कर सीधे पर्चे पर दवा लिख रहे थे। हाल ये था कि 10 मिनट में 20 मरीज देखकर डॉक्टरों ने मरीजों को टरका दिया।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी लगातार बढ़ रही है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक डॉक्टरों के ड्यूटी नहीं शुरू हुई। क्योंकि इस समय तक वह अस्पताल ही नहीं पहुंचे थे, जबकि नियमानुसार डॉक्टरों को ओपीडी के पहले अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों को देखना होता है। इसके बाद 9 से 2 बजे तक ओपीडी करनी है। फिलहाल अस्पताल के डॉक्टर नियमों को ताक पर रखे हैं। डॉक्टर ओपीडी में ही एक घंटे देरी से पहुंच रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण अंचलों से आए मरीजों को पर्चा बनवाने के बाद डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ रहा है।

दूर से ही मरीजों हाल पूछते डॉक्टर – फोटो : अमर उजाला
मंगलवार को ओपीडी का आलम यह था कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे से मरीजों की भीड़ उमड़ी दिखी। डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की कतार लगीं थीं। एक घंटे देरी से कक्ष में आए डॉक्टरों ने कतार में लगे मरीजों की नब्ज देखी न आला लगाया, दो मीटर दूर से हाल पूछकर पर्चे पर दवा लिख दी।