रेलबाजार, चंदारी निवासी राजू का सेडलरी कारोबार है। गोदाम सुजातगंज ईदगाह के पास है। गोदाम के पिछले हिस्से में मो. शफीक का परिवार रहता है। शफीक ने बताया कि गोदाम के ऊपर से पड़ोसी आलम के अलमारी के कारखाने में बिजली की केबिल गई थी। मंगलवार को मां आयशा और दो बहनें घर पर थीं।

तभी केबिल में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे निकली चिंगारी से राजू के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह मां व बहनों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। पास स्थित अलमारी कारखाना भी धूं-धूंकर जलने लगा। मौके पर रेल बाजार पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचीं। करीब ढाई से तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सका।
बेहद दुखःद,
सुजातगंज में आग लगने के पश्चात मौके पर पहुंचे विधायक
